Monday, April 2, 2012

मुसलमानों को आरक्षण दिया जायेगा: अखिलेश

आज यानि दिनांक ०४/०२/२०१२  के दैनिक जागरण के प्रथम प्रष्ठ पढ़ा आपने.....चलिएअब पढ़ लीजिए
लखनऊ, जागरण ब्यूरो : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सच्चर कमेटी की सिफारिशों की रोशनी में मुसलमानों को आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक दृष्टि से अत्यधिक पिछड़ा मानते हुए दलितों की तरह जनसंख्या के आधार पर अलग से आरक्षण दिया जायेगा। सपा सरकार रंगनाथ मिश्र आयोग और सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू करवाने के लिए केन्द्र सरकार पर पूरा दबाव डालेगी। जो सिफारिशें राज्य सरकार के ल्ल शेष पृष्ठ 9 पर
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=30&edition=2012-04-02

मुसलमानों को आरक्षण ..
जरिये लागू हो सकती है उन्हें पूरे प्रदेश में बहुत जल्द लागू कराया जायेगा। मुख्यमंत्री अखिलेश ने रविवार को मोअल्लिम-ए-उर्दू वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री आवास पर भेंट के दौरान यह बातें कहीं। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारकों को उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उर्दू को बढ़ावा देने के लिए मुस्लिम बहुल इलाकों में प्राइमरी, मिडिल व हाईस्कूल स्तर पर सरकारी उर्दू मीडियम स्कूलों की स्थापना की जायेगी। उर्दू भाषा को रोजी रोटी से जोड़ते हुए नौकरियां दी जायेंगी। मदरसों में तकनीकी शिक्षा के लिये विशेष बजट का समायोजन होगा। मोअल्लिम-ए-उर्दू वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की मांग थी कि प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक उर्दू के पदों पर नियुक्ति कर मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारकों को बीटीसी के समकक्ष माना जाए। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि फरवरी में तत्कालीन बसपा सरकार में जब वह अपनी मांग उठा रहे थे तो उन पर लाठीचार्ज किया गया था।
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=30&edition=2012-04-02&pageno=9#id=111737045471195896_30_2012-04-02
अखिलेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और मुसलमानों का वोट इन्हें इसी लिए मिला | पर इसका अर्थ समझते हैं आप भारत ३०-४० साल पहले ही इस्लामिक देश बन जाएगा अगर अभी आरक्षण लागू हो गया | हिंदू हक जाएगा सो जाएगा एक मुस्लिम अंदर घुसते ही पूरी व्यवस्था में बदलाव कर देगा | ये आरक्षण नहीं व्यवस्था का इस्लामीकरण होगा |
अब हम इस मुद्दे पर विस्तार से लिखेंगे "मुस्लिम आरक्षण-व्यवस्था का इस्लामीकरण"

No comments:

Post a Comment